आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा ये नया भवन', नई संसद में पीएम मोदी का पहला संबोधन
नया संसद भवन विशाल व सुन्दर कलात्मकता का दृष्टि से बेहद अच्छा है।
इस 4 मंजिला इमारत में 1,224 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
एक सरकारी बयान के मुताबिक, इस नए ढांचे को त्रिकोणीय आकार का और आत्मनिर्भर भारत के नजरिए से बनाया गया है.
आजादी के बाद पहली बार संसद भवन बनने का ऐतिहासिक मौका भी है.
साथ ही 2022 में आजादी के 75वीं सालगिरह पर न्यू इंडिया के विजन को बताता है.
दूसरा, राष्ट्रीय पक्षी- मोर और तीसरा, राष्ट्रीय पेड़-बरगद. जहां राष्ट्रीय फूल कमल राज्यसभा को दर्शाता है
राष्ट्रीय पक्षी मोर लोकसभा और राष्ट्रीय पेड़ बरगद सेंट्रल लाउंज को. इसके अलावा इमारत की छतों पर फ्रेस्को पेंटिंग, दीवारों पर श्लोक का वर्णन और स्ट्रक्चर पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह भी है.
नए संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स ने किया है जबकि इसकी डिजाइन को अहमदाबाद की कंपनी एसचीपी डिजाइन एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अंजाम दिया है.