हनीमून पांइट

माउंट आबू में राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलो में खास जगह है। यहां हर महीने लाखों की संख्या में लोग हनीमून मनाने आते हैं। सबसे ठंडा स्थान है।

नक्की झील

पहाड़ियों से गिरी मीठे पानी की नक्की झील राजस्थान की सबसे ऊँची झील है। ऐसा कहा जाता है कि इस झील को देवताओं ने अपने नाखूनों से खोद कर बनाया था । यहां लोग बैटिंग करने का आनन्द लेते हैं।

दिलवाड़ा जैन मंदिर

दिलवाड़ा जैन मन्दिरों का निर्माण 11वीं और 13वीं सदी के मध्य राजा वास्तुपाल तथा तेजपाल नामक दो भाइयों ने करवाया था। यह मंदिर वास्तुकला की दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध है।

टोड रॉक

माउंट आबू के नक्की झील के पास में एक बड़ी चट्टान है जिसका आकार एक मेंढ़क के सामान है. मेंढक के समान आकार होने के कारण इसे टोड रॉक के नाम से जाना जाता है।

सन्सेट पांइट

माउंट आबू की नक्की झील के पास सूर्यास्त बिंदु यानी सनसेट पॉइंट है।  सूर्यास्त के समय यहाँ का नजारा बहुत ही सुन्दर और देखने लायक होता है

ॐ शान्ति भवन

ॐ शान्ति भवन जिसको यूनिवर्सल पीस हॉल के नाम से भी जाना जाता है यह ब्रह्मा कुमारिस स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी का ऑडिटॉरियम है। यहाँ के स्वयंसेवकों के द्वारा पर्यटकों का स्वागत किया जाता है ।

गुरु शिखर

गुरु शिखर माउंट आबू की सबसे ऊँची में छोटी है।  यहाँ का नज़ारा इतना सुन्दर और आकर्षक है कि नजरें हटाने का मन नहीं करेगा।  इस सबसे ऊँचे पर्वत पर सफ़ेद रंग का मन्दिर बना हुआ है।

ब्रह्माकुमारी पार्क

ब्रह्मा कुमारी पीस पार्टी माउंट आबू में बना हुआ है। यह पार्क सुन्दरता व अपनी तरह तरह के पौधे बगीचे के लिए प्रसिद्ध है।

अचलगढ़ का किला

आबू से 13 किलोमीटर की दुरी पर अरावली की पहाड़ियों पर अचलगढ़ का किला बना हुआ है। इस किले का निर्माण महाराणा कुम्भा के द्वारा 1452 ई में करवाया गया।