NCERT Solutions for Class 9th Hindi Chapter 10 Kaidee aur Kokila ( कैदी और कोकिला ) माखनलाल चतुर्वेदी
इस पोस्ट में हमने NCERT Solutions for Class 9th Hindi Kshitij Chapter 10 kaidee aur kokila माखनलाल चतुर्वेदी में हमने सम्पूर्ण अभ्यास प्रश्न को सरल भाषा में लिखा गया है। हमने Class 9th Hindi Kshitij Chapter 10 कैदी और कोकिला के Questions and Answer बताएं है। इसमें NCERT Class 9th Hindi Chapter 9 Notes लिखें है जो इसके नीचे दिए गए हैं।
1. | Class 9th All Subject Solution |
2. | Class 9th Hindi Solution |
3. | Class 9th Sanskrit Solution |
4. | Class 9th English Solution |
5. | Class 9th Science Solution |
6. | Class 9th Math Solution |
7. | Class 9th Social Science Solution |
प्रश्न 1. कोयल की कूक सुनकर कवि की क्या प्रतिक्रिया थी ?
उत्तर कोयल की कूक सुनकर कवि को लगा कि मानो – वह उसे कुछ कहना चाहती है । या तो वह उसे लड़ते रहने की प्रेरणा देना चाहती है या उसकी यातनाओं के दुख को बाँटना चाहती है। उसे लगता है कि कोयल कवि के कष्टों को देखकर करुण क्रंदन कर रही है और अँधेरे को चीरकर विद्रोह का बिगुल बजा रही है । इसलिए अंत में कवि कोयल से प्रेरणा पाकर कवि अपनी कविता से जनता में चेतना और उत्साह जगाने को कटिबद्ध हो जाता है।
प्रश्न 2. कवि ने कोकिल के बोलने के किन कारणों की संभावना बताई ?
उत्तर – कवि ने कोकिल के बोलों के पीछे अनेक संभावनाएँ व्यक्त की हैं। उसके अनुसार कोयल कवि की यातनाओं के प्रति सहानुभूति प्रकट करने आई है।
या परतंत्रता के अँधेरे को छाँटने आई है।
या कैदियों के मन में स्वतंत्रता की ज्वाला जगाने आई ।
या कवि के हृदय में विद्रोह के बीज बोने आई है।
प्रश्न 3. किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों ?
उत्तर ब्रिटिश शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है, क्योंकि जिस प्रकार अँधेरा भयानकता का प्रतीक होता है, उसी प्रकार ब्रिटिश शासन के भारतीयों पर अत्याचार भी बहुत भयानक थे। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को बंदीगृह में तरह-तरह की यातनाएँ दीं ।
प्रश्न 4. कविता के आधार पर पराधीन भारत की जेलों में दी जाने वाली यंत्रणाओं का वर्णन कीजिए ।
उत्तर पराधीन भारत में कैदियों को अमानवीय यातनाएँ दी जाती थीं । राजनैतिक बंदियों को भी चोरों, लुटेरों और राहजनों के साथ रखा जाता था । उन्हें रहने के लिए अँधेरी कोठरी दी जाती थी तथा हथकड़ी से बाँधकर रखा जाता था। भोजन भी इतना कम दिया जाता था कि जिससे पेट नहीं भरता था । उनसे पशुओं जैसा काम लिया जाता था।
प्रश्न 5. भाव स्पष्ट कीजिए
(क) मृदुल वैभव की रखवाली-सी, कोकिल बोलो तो!
उत्तर – कवि के अनुसार, वैसे तो संसार में कष्ट-ही-कष्ट हैं । यदि कहीं कुछ मृदुलता और सरसता बची है, तो वह कोयल के मधुर स्वर में बची है। अतः कोयल मृदुलता की रखवाली करने वाली है अथवा वसंत के प्राकृतिक वैभव में डाल-डाल पर जाकर बोलने वाली कोकिल, पहरेदार के समान आवाज लगाकर उसकी रखवाली करती है । कवि उससे पूछता है कि आखिर वह जेल में स्वर गुँजाकर उससे क्या कहना चाहती है ? मधुर
(ख) हूँ मोट खींचता लगा पेट पर जूआ, खाली करता हूँ ब्रिटिश अकड़ का कूँआ ।
उत्तर – इसमें जेल की असहनीय यातनाएँ झेलता हुआ कवि स्वाभिमानपूर्वक कहता है कि वह अपने पेट पर जुआ बाँधकर चरसा चला रहा । आशय यह है कि उससे पशुओं जैसा सख्त काम लिया जा रहा है, फिर भी वह हार नहीं मान रहा। इससे ब्रिटिश सरकार की अकड़ ढीली पड़ रही है और अंग्रेजों को ज्ञान हो गया कि अब अत्याचार करने से भी वे सफल नहीं हो सकते ।
प्रश्न 6. अर्द्धरात्रि में कोयल की चीख से कवि को क्या अंदेशा है ?
उत्तर – कवि को भ्रम है कि कोयल कैदियों पर ढाए जाने वाले भयंकर अत्याचारों को देखकर दुखी हो उठी है । इसलिए दुख के कारण आधी रात में ही उसके मुख से चीख निकल पड़ी है ।
प्रश्न 7. कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों हो रही है ?
उत्तर कवि को कोयल से इसलिए ईर्ष्या हो रही है क्योंकि कोयल स्वतंत्र है, जबकि कवि बंदी है । कोयल हरियाली का आनंद ले रही है, जबकि कवि दस फुट की अँधेरी कोठरी में जीने के लिए मजबूर है। कोयल के गाने की सभी सराहना करते हैं, जबकि कवि के लिए रोना भी गुनाह हो गया है ।
प्रश्न 8. कवि के स्मृति-पटल पर कोयल के गीतों की कौन-सी स्मृतियाँ अंकित हैं, जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है ?
उत्तर कवि के स्मृति पटल पर कोयल के गीतों की कुछ मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं । कवि ने उसे वसंतश्री के बीच कूकते सुना है । वह प्रकृति में नव-जीवन की संदेशवाहिका मानी जाती है । अब कोयल इन सारी मीठी यादों को नष्ट करने पर इसलिए तुली है क्योंकि वह अंग्रेज सरकार द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों पर किए गए अत्याचारों से दुखी है
प्रश्न 9. हथकड़ियों को गहना क्यों कहा गया है ?
उत्तर गहना उस आभूषण को कहते हैं, जो धारणकर्ता का गौरव और सौंदर्य बढ़ाए । पं. माखनलाल चतुर्वेदी जैसे क्रांतिकारी, जिन्होंने स्वतंत्रता-प्राप्ति के लिए स्वयं-प्रेरणा से संघर्ष का मार्ग चुना था । वह जेल को अपना प्रिय आवास तथा हथकड़ियों को गहना समझते थे । उन्हें किसी गलत कार्य के लिए हथकड़ी नहीं पहननी पड़ी। इसलिए उन्होंने स्वतंत्रता-प्राप्ति के महान उद्देश्य के लिए पहनी गईं हथकड़ियों को गहना कहा है ।
प्रश्न 10. ‘काली तूऐ आली!’ इन पंक्तियों में ‘काली’ शब्द की आवृत्ति से उत्पन्न चमत्कार का विवेचन कीजिए।
उत्तर इन पंक्तियों में ‘काली’ शब्द का प्रयोग अनेक अर्थों में हुआ है । अतः यहाँ यमक अलंकार का उत्कर्ष है । काली का विभिन्न अर्थों में प्रयोग देखिए काले रंग के अर्थ में काली तू, रजनी भी काली, टोपी काली, कमली काली, मेरी लौह- श्रृंखला काली । अन्याय के अर्थ में शासन की करनी भी काली मेरी काल-कोठरी काली ।
निराशा के अर्थ में काली लहर, कल्पना काली। कवि बार-बार ‘काली’ शब्द की आवृत्ति करके यह मनोभावना प्रकट करना चाहता है कि बंदीगृह में चारों ओर निराशा का वातावरण है । अंग्रेज सरकार ने उन्हें बहुत अधिक त्रस्त कर दिया है । इसलिए उन्हें सब कुछ अंध कारमय प्रतीत होता है ।
प्रश्न 11. काव्य-सौंदर्य स्पष्ट कीजिए-
(क) किस दावानल की ज्वालाएँ हैं दीखीं ?
उत्तर- इस काव्य पंक्ति में जेल के कष्टों को दावानल की ज्वालाएँ कहा गया है। असहनीय यातनाओं के लिए यह उपमान सटीक बन पड़ा है। दावानल की ज्वालाएँ में रूपकातिशयोक्ति अलंकार है । प्रश्न-शैली का प्रयोग सटीक बन पड़ा है ।
(ख) तेरे गीत कहावें वाह, रोना भी है मुझे गुनाह ! देख विषमता तेरी-मेरी, बजा रही तिस पर रणभेरी !
उत्तर- इस पद्यांश में कोयल की मधुर तान और जेल में बंद कवि की यातनाओं का असमानात्मक वर्णन बहुत मार्मिक बन पड़ा है । कोयल अपनी बोली से सब जगह प्रशंसा पाती है, जबकि कवि के लिए रोन भी संभव नहीं है । कोयल का मानवीकरण बहुत सुंदर बन पड़ा है । कवि को प्रतीत होता है कि कोयल रणभेरी बजाने वाली स्वतंत्रता सेनानी है और अपनी कूक द्वारा संघर्ष की प्रेरणा दे रही है ।
रचना और अभिव्यक्ति
प्रश्न 12. कवि जेल के आसपास अन्य पक्षियों का चहकना भी सुनता होगा लेकिन उसने कोकिल की ही बात क्यों की है ?
उत्तर – कोयल का मार्मिक स्वर उसके मन को छू गया। उसकी कोमल भावनाओं को झंकृत कर गया । इसलिए उसने कोयल की ही बात की ।
प्रश्न 13. आपके विचार से स्वतंत्रता सेनानियों और अपराधियों के साथ एक-सा व्यवहार क्यों किया जाता होगा ?
उत्तर ब्रिटिश सरकार भारत की स्वतंत्रता के विरोध में थी । वह क्रांतिकारियों को दबाना चाहती थी । इसलिए वह उन्हें शारीरिक तथा मानसिक रूप से पीड़ित करती थी। उन्हें मानसिक रूप से तोड़ने के लिए चोरों, अपराधियों, लुटेरों के साथ रखती थी तथा आम अपराधियों जैसा दुर्व्यवहार करती थी ।
- दो बैलों की कथा पाठ 1 सोल्यूशन
- ल्हासा की ओर पाठ 2 सोल्यूशन
- उपभोक्तावाद की संस्कृति पाठ 3 सोल्यूशन
- सांवले सपनों की याद पाठ 4 सोल्यूशन
- प्रेमचन्द के फटे जूते पाठ 5 सोल्यूशन
- मेरे बचपन के दिन पाठ 6 सोल्यूशन
- साखियां एवं सबद पाठ 7 सोल्यूशन
- वाख पाठ 8 सोल्यूशन
- सवैये पाठ 9 सोल्यूशन
- ग्राम श्री पाठ 11 सोल्यूशन
- मेघ आए पाठ 12 सोल्यूशन
- बच्चे काम पर जा रहे हैं पाठ 13 सोल्यूशन