NCERT Solutions for Class 9th Hindi Kshitij Chapter 11 Graam shree सुमित्रानंदन पंत
इस पोस्ट में हमने NCERT Solutions for Class 9th Hindi Kshitij Chapter 11 Graam shree सुमित्रानंदन पंत में हमने सम्पूर्ण अभ्यास प्रश्न को सरल भाषा में लिखा गया है। हमने Class 9th Hindi Kshitij Chapter 11 ग्राम श्री के Questions and Answer बताएं है। इसमें NCERT Class 9th Hindi Chapter 11 Notes लिखें है जो इसके नीचे दिए गए हैं।
1. | Class 9th All Subject Solution |
2. | Class 9th Hindi Solution |
3. | Class 9th English Solution |
4. | Class 9th Sanskrit Solution |
5. | Class 9th Maths Solution |
6. | Class 9th Science Solution |
7. | Class 9th Social Science Solution |
प्रश्न 1. कवि ने गाँव को ‘हरता जन-मन’ क्यों कहा है ?
उत्तर कवि ने गाँव को ‘हरता जन-मन’ इसलिए कह है क्योंकि उसकी शोभा अनोखी है। खेतों में दूर-दूर तक मखमली हरियाली फैली हुई है जिस पर सर्दी की सुनहरी धूप चमक वाली शोभा के कारण पूरी पृथ्वी प्रसन्न दिखाई देती है । गाँव के खेतों में गेहूँ, जौ, अरहर, सनई, सरसों की फसलें उग आई हैं और तरह-तरह के फूलों पर रंगीन तितलियाँ मँडरा रही हैं। आम, कटहल, बेर, आडू, अनार आदि फूलों से लद गए हैं। आलू, गोभी, बैंगन, मूली पालक, धनिया, लौकी, सेम, टमाटर, मिर्च आदि खूब फल-फूल रहे हैं । गंगा के किनारे तरबूजों की खेती फैलने लगी है। पक्षी आनंद विहार कर रहे हैं। ये सब दृश्य मनमोहक बन पड़े हैं । इसलिए गाँव को सचमुच -जन-मन को मोहने वाला कहा गया है ।
प्रश्न 2. कविता में किस मौसम के सौंदर्य का वर्णन है ?
उत्तर – कविता में शिशिर और वसंत के मध्य के मौसम के सौंदर्य का वर्णन है। इसी मौसम में आमों पर बौर आ हैं। कोकिल बोलती है । ढाक और पीपल के पत्ते गिरते हैँ । चारों ओर बहुरंगे फूल खिल जाते हैं । तितलियाँ फूलों पर मँडराती हैं । विभिन्न प्रकार के फल वाले वृक्ष फल-फूलों से लद गए हैं तथा आलू, गोभी, पालक, निया आदि की फसलें भी खूब लहलहाती हैं । इस ऋतु में प्रकृति में नवजीवन का संचार होता है ।
प्रश्न 3. गाँव को ‘मरकत-डिब्बे-सा खुला’ क्यों कहा गया है ?
उत्तर – ‘मरकत’ पन्ना नामक रत्न को कहते हैं। इस रत्न का रंग हरा होता है । गाँव हरियाली से हरा-भरा है । हरियाली पन्ने के समान धूप में दमक रही है । इसी कारण कवि ने उसे पन्ने से बने हुए, खुले डिब्बे के समान बताया है ।
प्रश्न 4. अरहर और सनई के खेत कवि को कैसे दिखाई देते हैं ?
उत्तर – अरहर और सनई के सुनहरे खेतों को देखकर कवि को लगता है कि मानो धरती ने अपनी कमर पर सुनहरे रंग की घुँघरूओं वाली करधनी पहन रखी हो । तात्पर्य यह है कि अरहर और सनई पर सुनहरे रंग की फलियाँ लगी हैं जो वायु से हिलकर किंकिणी (घुँघरू) जैसी मधुर ध्वनि उत्पन्न कर रही हैं ।
प्रश्न 5. भाव स्पष्ट कीजिए ।
(क) बालू के साँपों से अंकित
उत्तर – गंगा की सतरंगी रेती गंगा तट की रेत पर साँपों के चलने की तरह उत्तर लहरदार चिह्न बन गए हैं और जिस पर सूरज की किरणें पड़ने से वे अनेक रंगों वाले दिखाई दे रहे हैं
(ख) हँसमुख हरियाली हिम-आतप
उत्तर – सुख से अलसाए-से सोए धरती की हरियाली सूर्य की धूप में जगमगाती हुई उत्तर हँसमुख-सी लग रही है । सर्दी की धूप भी ठहरी हुई और शांत है । उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे दोनों अलसाकर सुखपूर्वक सोए हुए हैं ।
प्रश्न 6. निम्न पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ? तिनकों के हरे हरे तन पर
हिल हरित रुधिर है रहा झलक
उत्तर -1. अनुप्रास ‘हिल हरित रुधिर है रहा ‘में ‘ह’ और ‘र’ की आवृत्ति है ।
- पुनरुक्ति प्रकाश- हरे-हरे।
- मानवीकरण तिनकों का तन और रुधिर दिखाकर उसे मानव की तरह प्रस्तुत किया गया है
प्रश्न 7. इस कविता में जिस गाँव का चित्रण हुआ है, वह भारत के किस भू-भाग पर स्थित है ?
उत्तर इस कविता में गंगा तट पर बसे कौसानी गाँव का चित्रण हुआ है जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित है।
- दो बैलों की कथा पाठ 1 सोल्यूशन
- ल्हासा की ओर पाठ 2 सोल्यूशन
- उपभोक्तावाद की संस्कृति पाठ 3 सोल्यूशन
- सांवले सपनों की याद पाठ 4 सोल्यूशन
- प्रेमचंद के फटे जूते पाठ 5 सोल्यूशन
- मेरे बचपन के दिन पाठ 6 सोल्यूशन
- साखियां एवं सबद पाठ 7 सोल्यूशन
- वाख पाठ 8 सोल्यूशन
- सवैये पाठ 9 सोल्यूशन
- कैदी और कोकिला पाठ 10 सोल्यूशन
- मेघ आए पाठ 12 सोल्यूशन
- बच्चे काम पर जा रहे हैं पाठ 13 सोल्यूशन