REET MAIN EXAM DATE,रीट 2023 के फोर्म कैसे भरें ?
REET MAIN EXAM DATE:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है कि REET मुख्य परीक्षा 25 और28 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। फरवरी में 806837 लोग REET मुख्य परीक्षा देंगे। Reet स्तर-1 में, 3,20014 लोग उपस्थित हुए, जिनमें से 203609 को पात्र घोषित किया गया। यानी लेवल-1 का रिजल्ट 63.63% रहा। Reet लेवल-2 में 1155904 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से 603228 लोगों को पात्र घोषित किया गया था. यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19% रहा। आरआईटी प्रमाण पत्र की पात्रता आजीवन होगी।
Reet main exam | रीट में पास होने के लिए कितने नम्बर चाहिए
REET मुख्य परीक्षा 25 और 28 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। फरवरी में 806837 लोग REET मुख्य परीक्षा देंगे। रीट मुख्य परीक्षा उन अभ्यर्थियों के फोर्म लिए जाएंगे। जिन्होंने रीट परीक्षा को उत्तीर्ण किया होगा। रीट मे पास अभ्यर्थी Reet Main exam में अपना फोर्म भरने के लिए योग्य माना गया है। रीट में पास होने के लिए आपको न्यूनतम 60% अंक लाना जरूरी है।
Follow Facebook page | Education gk trick hub |
Follow YouTube channel | Education gk Short Tricks |
Reet Main exam Syllabus| रीट 2023 में कितने पेपर होंगे?
लेवल-1 और 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न और 300 अंक होंगे। गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। लेवल -1 पाठ्यक्रम में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, नि: शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और समसामयिकी प्रत्येक 100 अंकों के होंगे। नैतिकता में 50 प्रश्न, मनोविज्ञान में 40 और आईटी में 20 प्रश्न भी होंगे।
स्तर -2 में (कक्षा 6 से 8 के लिए), छात्रों का राजस्थान, उसकी भाषा और राज्य के सामान्य ज्ञान के ज्ञान पर मूल्यांकन किया जाएगा। उनका मूल्यांकन वर्तमान शिक्षा प्रणाली की उनकी समझ और शिक्षा के बारे में गंभीर रूप से सोचने की उनकी क्षमता पर भी किया जाएगा। अंत में, उनका शैक्षिक पद्धति के ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान की उनकी समझ का परीक्षण किया जाएगा।
Reet main exam result| रीट में नेगेटिव मार्किंग कितनी है ?
Reet main exam result कब आयेगा, रीट मेन एग्जाम फोर्म भरने के बाद ही परीक्षा तिथि व रिजल्ट की दिनांक की घोषणा हो सकेगी। रीट मेन परीक्षा का पेपर 300 अंकों का होगा । रीट मेन एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग कितनी होगी ? राजस्थान बोर्ड ने रीट मेन एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया है जो गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
Reet Main exam Admit card|रीट मेन एग्जाम 2023 का नोटिस कैसे डाउनलोड करें
रीट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के परीक्षा होल टिकट कहा से डाउनलोड करने हैं, Reet Ke Admit card kb jari honge? रीट के प्रवेश पत्र Reet ki Official website पर जाकर डाउनलोड कर देना है। रीट की सभी प्रकार की जानकारी के लिए रीट की Official website पर विजिट करें। Read more
1. रीट मेन एग्जाम कब होगा ?
REET मुख्य परीक्षा 25 और 28 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।
2. रीट में पास होने के लिए कितने नम्बर चाहिए ?
रीट परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक चाहिए।
3. रीट में नेगेटिव मार्किंग कितनी है ?
राजस्थान बोर्ड ने रीट मेन एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया है जो गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
4. रीट 2023 में कितने पेपर होंगे?
रीट मेन एग्जाम लेवल-1 और लेवल-2 दोनों स्तरों में एक-एक पेपर होगा। दोनों स्तरों के पेपरों का अंक बार 300 नम्बर का होगा।
5. रीट में कितने पद हैं ?
रीट मे दोनो स्तरों को मिलाकर कुल 46500 पदों पर भर्ती परीक्षा की जाएगी।