नाहरगढ़ का किला जयपुर को घेरे हुए अरावली पर्वतमाला के ऊपर बना हुआ है।
आरावली की पर्वत श्रृंखला के छोर पर आमेर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस किले को सवाई राजा जयसिंह द्वितीय ने सन 1734 में बनवाया था।
नाहरगढ़ किला जयपुर से 19 किमी दूरी पर स्थित है। जयपुर से इस किले तक के लिए बस आसानी से मिल जायेंगी।
घूमने का सही समय है अक्टूबर से मार्च के बीच में आप कभी भी इस सुन्दर किले का मजा ले सकते हो।
यह किला पर्यटकों के लिए पुरे हफ्ते खुआ रहता है और इसका समय है सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक।
किले के परिसर में स्थित एक बायोलॉजिकल पार्क भी है, आप उसे भी देख सकते हैं।
यह किला इतिहास के लिए मशहूर है। प्रकृति के लिए मशहूर है।
रॉयल्टी के लिए मशहूर है। फोटोग्राफी के लिए मशहूर है।
Learn more
नाहरगढ़ किले के अलावा जयपुर में हवामहल, आमेर का किला, जयगढ़ दुर्ग नाहरगढ़ बोयोजिक्ल पार्क देख सकते हैं।
Learn more