डायबिटीज के 8 संकेत जो जिंदगी को खराब कर सकते हैं
Ummed choudhary
ये लक्षण डायबिटीज के मरीज अगर रात में कुछ ऐसी परेशानी का सामना कर रहे तो समझ लें
रात में पेशाब की अधिक पेशाब आना, आपको 4 से 5 बार यूरिन के लिए उठना पड़े तो समझ लें शुगर ब्लड में ज्यादा है.
रात को सोते समय अचानक से आप पसीने से भीग जाएं.
रात में बैचेनी वाली नींद आना भी शुगर के संकेत हैं
रात के समय हाइपोग्लाइसीमिया में बुरे सपने आना भी शुगर के संकेत हैं।
तेज़ दिल की धड़कन के साथ जागना जैसे लक्षण शुगर के बढ़ने के हो सकते हैं.
डायबिटीज के मरीजों में हाइपोग्लाइसीमिया इंसुलिन की गलत खुराक में लेना भी इसका कारण बन सकता है
Learn more