आइए जानते हैं अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

अमृतसर का स्वर्ण मन्दिर जो श्रद्धालुओं को सदियों से अपनी ओर आकर्षित करता चला आ रहा है.

पंजाब (अमृतसर) गोल्डन टेंपल देश के सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले पूज्य स्थलों में से एक है.

स्वर्ण मंदिर देश का सबसे प्रचलित गुरुद्वारा है जिसे श्री हरमंदिर साहिब के नाम से भी जानते हैं.

माना जाता है कि 90 के दशक में मंदिर को 500 किलो सोने के साथ दोबारा बनाया गया था.

आज के टाइम में 140 करोड़ से भी अधिक इस सोने की कीमत है. जिसे इस मन्दिर का निर्माण किया गया है.

स्वर्ण मंदिर के पास तालाब को अमृत सरोवर कहा जाता है, इस सरोवर में डुबकी लगाने से सभी बीमारियां ठीक हो जाती हैं.

स्वर्ण मंदिर दुनिया में सबसे बड़ी लंगर सेवा का आयोजन करता है. हर दिन वहां सैकड़ों भक्तों को लंगर (भोजन) परोसा जाता है.

लगभग 400 साल पुराने इस गुरुद्वारे का नक्शा खुद गुरु अर्जुन देव जी ने तैयार किया था. यह गुरुद्वारा पूरे विश्व में शिल्प सौंदर्य की एक अनूठी मिसाल प्रस्तुत करता है.