Class 7th: Hindi chapter 6 शाम-एक किसान Questions and Answer pdf
इस पोस्ट में हमने Hindi Class 7th Chapter 6 शाम-एक किसान प्रश्न उत्तर सरल में हमने सम्पूर्ण अभ्यास प्रश्न को सरल भाषा में लिखा गया है। हमने Hindi Class 7th Chapter 6 शाम-एक किसान के Questions and Answer बताएं है। इसमें NCERT Class 7th हिंदी Chapter 6 Notes लिखें है जो इसके नीचे दिए गए हैं।

पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर
कविता से
प्रश्न 1. इस कविता में शाम के दृश्य को किसान के रूप में दिखाया गया है – यह एक रूपक है। इसे बनाने के लिए पाँच एकरूपताओं की जोड़ी बनाई गई है। उन्हें उपमा कहते हैं । पहली एकरूपता आकाश और साफे में दिखाते हुए कविता में ‘आकाश का साफा’ वाक्यांश आया है । इसी तरह तीसरी एकरूपता नदी और चादर में दिखाई गई है, मानो नदी चादर-सी हो । अब आप दूसरी, चौथी और पाँचवीं एकरूपताओं को खोजकर लिखिए ।
उत्तर- दूसरी एकरूपता सूरज और चिलम में दिखाई गई है। चौथी एकरूपता पलाश के जंगल और अँगीठी में दिखाई गई है तथा पाँचवीं एकरूपता अंधकार और भेड़ों के गल्ले में दिखाई गई है ।
प्रश्न 2. शाम का दृश्य अपने घर की छत या खिड़की से देखकर बताइए-
(क) शाम कब से शुरू हुई ?
(ख) तब से लेकर सूरज डूबने में कितना समय लगा ?
(ग) इस बीच आसमान में क्या-क्या परिवर्तन आए ?
उत्तर- (क) शाम सूरज के पश्चिम क्षितिज पर पहुँचने पर शुरू हुई ।
(ख) तब से लेकर सूरज डूबने में लगभग आधे घण्टे का समय लगा
(ग) इस बीच आसमान में कई दृश्य बदले । सूरज के पश्चिम क्षितिज पर पहुँचते ही आकाश पीले-लाल प्रकाश से युक्त हो गया। पूर्व से पश्चिम की ओर जाते पक्षियों के समूह कलरव करते हुए दिखाई देने लगे । सूरज के डूबते ही पूर्व दिशा में हलका अँधेरा दिखाई देने लगा । धीरे-धीरे सारे आकाश में अंधकार छा गया ।
कविता से आगे-
प्रश्न 1. इस कविता को चित्रित करने के लिए किन-किन रंगों का प्रयोग करना होगा ?
उत्तर-इस कविता को चित्रित करने के लिए नीले, काले, पीले, नारंगी, लाल और हरे आदि रंगों की आवश्यकता होगी ।
प्रश्न 3. हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने संध्या का वर्णन इस प्रकार किया है –
संध्या का झुटपुट-
बाँसों का झुरमुट-
हैं चहक रहीं चिड़ियाँ
टी-वी-टी–टुट्-टुट्
।
उत्तर-पंत जी की कविता और सर्वेश्वरदयाल जी की कविता में मुख्य अंतर यह है कि पंत जी ने शाम के दृश्य का स्वाभाविक या यथार्थ वर्णन किया है, जबकि सर्वेश्वरदयाल ने रूपक और उपमाओं के द्वारा वर्णन किया है ।
अतिलयूत्तरात्मक प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. कवि ने शाम को क्या रूप दिया है ?
उत्तर-कवि ने शाम को एक किसान का रूप दिया है।
प्रश्न 2. पहाड़ का चित्रण कवि ने किस रूप में किया है ?
उत्तर-कवि ने पहाड़ को एक साफा बाँधे बैठे किसान के रूप में चित्रित किया है । आकाश ही उसका साफा है और नीचे बहती नदी उसके घुटनों पर पड़ी चादर है ।
प्रश्न 3. पूर्व दिशा में स्थित अंधकार को कवि ने किसके समान बताया है ? क्या यह तुलना उपयुक्त है ?
उत्तर – कवि ने अंधकार को भेड़ों के समूह के समान बताया है । यह उपमा संगत प्रतीत होती है क्योंकि अधिकांश भेड़ें भी अंधकार की तरह काले रंग की होती हैं ।
प्रश्न 4. सूरज को कवि ने क्या बताया है ?
उत्तर- सूरज को कवि ने एक दहकते अंगारों से युक्त चिलम के समान बताया है जिसे पहाड़रूपी किसान पी रहा है ।
प्रश्न 5. मोर के बोलते ही दृश्य में क्या परिवर्तन हुआ ?
उत्तर-उस शांत एकांत वातावरण में मोर की बोली ऐसी लगी जैसे किसी ने कहा हो – ‘सुनते हो’ । लगा जैसे किसी ने किसान को पुकारा हो । किसान ने अपनी चिलम औंधी कर दी अर्थात् सूरज डूब गया । चारों ओर अंधकार छा गया ।
प्रश्न 6. इस कविता में कवि ने शाम को किसान के रूप में किस प्रकार चित्रित किया है ?
उत्तर – कवि ने एक सामान्य भारतीय किसान की वेश-भूषा और विश्राम के क्षणों में उसके क्रिया-कलाप को शाम के दृश्य में साकार किया है । पहाड़ एक किसान है । उसने सिर पर आकाश रूपी साफा बाँध रखा है। वह डूबते सूरज की लाल-लाल छवि रूपी चिलम से कश खींच रहा है । पास ही पलाश के जंगल में खिले लाल फूल एक दहकती अँगीठी के समान हैं जिससे वह ताप रहा है। उसके घुटनों पर नदीरूपी चादर पड़ी है । मोर बोलने के साथ ही किसान चौंक उठता है । वह चिलम को उलट देता है यानी सूरज डूब जाता है । उलटी गई चिलम में से धुआँ उठता है अर्थात् सूरज डूबने के साथ कुछ धुँधलका होता है और फिर अंधकार छा जाता है मानो चिलम बुझ जाती है ।