
Application for TC In Sanskrit प्रिय विद्यार्थियों आप सब का हमारी वेबसाइट Sanskritdharavahini.com पर स्वागत है। मैं आज आपको संस्कृत में स्थानांतरण प्रमाणपत्र पर प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं, उसके बारे सिखाया जाएगा। हर परीक्षा में टीसी पर एप्लिकेशन लिखने का आता है। कक्षा 6 से 12 तक के स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी या संस्कृत के पेपर में लिखना होता है। इस वेबसाइट पर आपको Transfer Certificate पर Application तीनों भाषाओं में नीचे लिखी हुई है।
संस्कृत में टीसी पर प्रार्थना पत्र

सेवायाम्,
श्रीमतः प्रधानाध्यापक महोदयाः,
राजकीय मा. विद्यालयः, राजगढ़ (अलवर)
विषय: स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र प्राप्त्यर्थम् ।
महोदया,
निवेदनमस्ति यद् मम पूज्य पितुः स्थानान्तरणं जयपुर नगरे संजातम् । अस्मात् कारणात् वयं सर्वेऽपि पारिवारिकजना तत्रैव गमिष्यामः। ममापि तैः सह तत्र गमनम् निश्चितमेव अतः सम्प्रति अहमत्र पठितुम् सर्वथा असमर्थोऽस्मि । अतः प्रार्थना अस्ति यन्मां स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र प्रदाय अनुगृहीष्यन्ति । मम पितुः स्थानान्तरणस्य राज्यादेश प्रतिलिपि भवतामलोकनार्थम् संलग्नाः अस्ति।
अजय कुमार शर्मा
कक्षा- अष्टम् (ब)
दिनांक……
हिन्दी मे टीसी पर प्रार्थना पत्र
सेवामें,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
बड़गांव (सांचौर)।
विषय:- स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु।
मान्यवर,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरे पापा का स्थानांतरण जयपुर हो गया है। मेरा पूरा परिवार जयपुर जा रहा है । मैं भी उनके साथ वही किसी स्कूल में अध्ययन करूंगा। इसलिए मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता है। अतः: आप से निवेदन है कि मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र दिलवाले का कृष्ट करावें।
आज्ञाकारी
शिष्य महेश
कक्षा 10
Application for TC In English
To,
The principal,
govt. school Jaipur
sir, Respected Sir/Madam,With due respect, I would like to state that I have completed my Class 12th from your school Good Shepherd School in March 2019 with First Division. I have no pending dues to clear and furthermore, I have cleared my dues with the Library department as well. TopperTherefore, I request you to kindly issue me my school transfer certificate Application. I will be really obliged to you.
Thanking You!
Yours Sincerely,
Vani Kapoor Roll Number: 22