In this post, we have written NCERT Solutions for Class 7th Hindi Chapter 7 Apoor anubhav question answer simple, complete practice question in simple language. We have given Hindi Class 7th Chapter 7 poor anubhav Questions and Answers. It contains NCERT Class 7th Hindi Chapter 7 Notes which are given below.NCERT Solutions for Class 7th Note PDF.
NCERT Solutions for Class 7th Hindi Chapter 7 Apoorv anubhav (अपूर्व अनुभव) Question Answer
1. | Class 7th All Subjects Solution |
2. | Class 7th Sanskrit Solution |
3. | Class 7th Hindi Solution |
4. | Class 7th English Solution |
5. | Class 7th Science Solution |
6. | Class 7th Maths Solution |
7. | Class 7th Social science Solution |
पाठ्य-पुस्तक के प्रश्नोत्तर
पाठ से-
प्रश्न 1. यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने के लिए तोत्तो-चान ने अथक प्रयास क्यों किया ? लिखिए ।
उत्तर- यासुकी-चान को पोलियो था, इसलिए वह किसी पेड़ पर नहीं चढ़ पाता था । इसी कारण वह और बच्चों की तरह किसी पेड़ को अपनी संपत्ति नहीं मानता था । तोत्तो-चान को यासुकी-चान से इसी कारण सहानुभूति थी। इसीलिए उसने यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ने में पूरी मदद की।
प्रश्न 2. दृढ़ निश्चय और अथक परिश्रम से सफलता पाने के बाद तोत्तो-चान और यासुकी-चान को अपूर्व अनुभव मिला, इन दोनों के अपूर्व अनुभव कुछ अलग-अलग थे । दोनों में क्या अंतर रहे ? लिखिए ।
उत्तर- दोनों बच्चों ने खतरा उठाते हुए कठिन प्रयत्न करके, अपने काम में सफलता पाई थी । अत: दोनों बहुत खुश थे । इस सफलता से दोनों को नए अनुभव प्राप्त हुए थे । तोत्तो-चान को अपनी योजना में सफल होने पर अपूर्व आनंद का अनुभव हो रहा था और यासुकी-चान ने पेड़ पर चढ़कर दुनिया की एक नई झलक देखी थी । पेड़ पर चढ़ना क्या होता है यह पहली बार उसकी समझ में आया था । तोत्तो-चान को अपने असमर्थ साथी की सहायता करने पर गर्व और संतोष का अनुभव हो रहा था ।
प्रश्न 3. पाठ में खोजकर देखिए-कब सूरज का ताप यासुकी-चान और तोत्तो-चान पर पड़ रहा था, वे दोनों पसीने से तरबतर हो रहे थे और कब बादल का एक टुकड़ा उन्हें छाया देकर कड़कती धूप से बचाने लगा था । आपके अनुसार इस प्रकार परिस्थिति के बदलने का कारण क्या हो सकता है ?
उत्तर- जब तोत्तो-चान ने यासुकी-चान से तिपाई सीढ़ी पर चढ़ने को कहा तो उस समय दोनों ही कड़कती धूप के पड़ने से पसीने में तरबतर हो रहे थे । जब तोत्तो-चान खतरा उठाकर उसे सीढ़ी से पेड़ पर खींच रही थी तब भी धूप पड़ रही थी, लेकिन बादल का एक टुकड़ा उन पर छाया कर रहा था। इस बदलाव का कारण यही लगता है कि पहले तो प्रकृति उनके साहस और निश्चय की परीक्षा ले रही थी और उनको सफल होते देखकर स्वयं उनकी सहायता कर रही थी ।
प्रश्न 4. ‘यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह ….. अंतिम मौका था ।’ इस अधूरे वाक्य को पूरा कीजिए और लिखकर बताइए कि लेखिका ने ऐसा क्यों लिखा होगा ?
उत्तर- ‘यासुकी-चान के लिए पेड़ पर चढ़ने का यह पहला और अंतिम मौका था ।’ लेखिका ने ऐसा इसलिए लिखा होगा कि यासुकी-चान पहली बार पेड़ पर चढ़ा था और इसके बाद उसके लिए दोबारा पेड़ पर चढ़ने का कोई मौका नहीं मिलने वाला था क्योंकि वह स्वयं तो चढ़ नहीं सकता था और तोत्तो-चान दोबारा ऐसे मुश्किल और खतरनाक काम को करने को तैयार नहीं होती ।
पाठ से आगे-
प्रश्न 1. तोत्तो-चान ने अपनी योजना को बड़ों से इसलिए छिपा लिया कि उसमें जोखिम था, यासुकी-चान के गिर जाने की संभावना थी । फिर भी उसके मन में यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ाने की दृढ़ इच्छा थी । ऐसी दृढ़ इच्छाएँ बुद्धि और कठोर परिश्रम से अवश्य पूरी हो जाती हैं । आप किस तरह की सफलता के लिए तीव्र इच्छा और बुद्धि का उपयोग कर कठोर परिश्रम करना चाहते हैं ?
उत्तर – मैं एक वैज्ञानिक बनकर नए-नए आविष्कार करना चाहता हूँ । । यद्यपि यह काम आसान नहीं है, लेकिन मैं तीव्र इच्छा और कठोर परिश्रम करके अपना लक्ष्य पाना चाहता हूँ।
प्रश्न 2. हम अकसर बहादुरी के बड़े-बड़े कारनामों के बारे में सुनते रहते हैं, लेकिन ‘अपूर्व अनुभव’ कहानी एक मामूली बहादुरी और जोखिम की ओर हमारा ध्यान खींचती है । यदि आपको अपने आस-पास के संसार में कोई रोमांचकारी अनुभव प्राप्त करना हो तो कैसे प्राप्त करेंगे ?
उत्तर – पर्वतों की चोटियों पर चढ़ना एक कठिन और रोमांचकारी काम है । मैंने टी.वी. पर लोगों को पर्वतों पर चढ़ते देखा है । मैं भी एक बार किसी चोटी पर चढ़ने का अवसर पाना चाहता हूँ। इसके लिए मुझे किसी पर्वतारोहण की शिक्षा देने वाली संस्था में प्रवेश लेना होगा । कठिन परिश्रम करके मैं किसी पर्वतारोही दल के साथ जाकर इस अनुभव को प्राप्त कर सकता हूँ। यह कार्य बहुत रोमांचकारी होता है ।
अनुमान और कल्पना-
प्रश्न 1. अपनी माँ से झूठ बोलते समय तोत्तो-चान की नजरें नीचे क्यों थीं ?
उत्तर– किसी प्रिय या सम्माननीय व्यक्ति के सामने झूठ बोलते समय आँखें मिलाकर बात करने की हिम्मत नहीं होती है । इसीलिए तोत्तो-चान की नजरें नीचे थीं ।
परीक्षा उपयोग महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
- तोत्तो-चान ने यासुकी-चान को न्योता दिया था-
(क) जन्मदिन मनाने का
(ख) सैर पर चलने का
(ग) साथ-साथ खेलने का
(घ) पेड़ पर चढ़ने का । (✓) - खाने की छुट्टी और स्कूल के बाद तोत्तो-चान चढ़ी मिलती थी –
(क) अपनी साइकिल पर
(ख) अपनी छत पर
(ग) अपने पेड़ पर (✓)
(घ) अपने घोड़े पर । - यासुकी-चान पेड़ पर नहीं चढ़ पाता था, क्योंकि-
(क) उसे पेड़ पर चढ़ना नहीं आता था
(ख) उसे पेड़ पर चढ़ना पसंद नहीं था
(ग) उसका कोई अपना पेड़ नहीं था
(घ) उसे पोलियो था। (✓) - यासुकी-चान ने अमेरिका की जिस चीज के बारे में बताया, वह थी –
(क) वहाँ की सड़कें
(ख) वहाँ के बाजार
(ग) टेलीविजन (✓)
(घ) विमान ।