जनसंचार माध्यम और लेखन – विभिन्न माध्यमों के लिए लेखन कक्षा 12 हिंदी
जनसंचार माध्यम:- जनसंचार के प्रमुख माध्यमप्रमुख चार हैं-प्रिंट, टी.वी., रेडियो तथा इंटरनेट।
इन सभी प्रमुख जनसंचार के माध्यमों में समाचारों की लेखन शैली, भाषा और प्रस्तुति में कई अंतर हैं। सबसे प्रमुख और आसानी से समझ में आने वाला अंतर तो यही है कि जहाँ समाचार पत्र पढ़ने के लिए होता है वहीं रेडियो सुनने के लिए तथा टी.वी. देखने के लिए होता है। परंतु इंटरनेट पर पढ़ने, सुनने और देखने की तीनों सुविधाएँ उपलब्ध हैं। प्रिंट माध्यम से छपी पुस्तक को या समाचार पत्र को अथवा इंटरनेट पर उपलब्ध मैटर को हम अपनी सुविधानुसार कभी भी पढ़ सकते हैं, उस पर मनन एवं चिंतन कर सकते और समझ में नहीं आने पर किसी की सहायता से उसका आशय समझ सकते हैं, पर रेडियो या टी.वी. के श्रोता या दर्शक को यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। रेडियो या टी.वी. के श्रोता या दर्शक को बुलेटिन के प्रसारण के समय की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
1 जनसंचार के मुद्रित ( प्रिंट ) माध्यम
2 रेडियो
3 टेलीविजन
4 इंटरनेट